उत्तर प्रदेश : यूपी में पति ने पत्नी की प्रेमी से शादी कराई, फिर 3 दिन बाद बच्चों का हवाला देकर पत्नी को वापस ले आया, वीडियो वायरल.. उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर से एक हैरान कर देने वाली और चर्चा में आई प्रेम कहानी सामने आई है। यहां एक पति ने पहले अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाई और फिर तीन दिन बाद अपनी पत्नी को वापस लेने उसके नए ससुराल पहुंच गया। यह पूरा मामला न सिर्फ क्षेत्र में, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। लोग इस अनोखे love triangle को देखकर हैरान हैं। पति का यह बदला हुआ मन और बच्चों की ममता से जुड़ी कहानी लोगों को भावुक भी कर रही है।
संत कबीर नगर जिले का यह मामला अब पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक तरफ जहां पति ने पत्नी की प्रेमी से थाने में शादी करवाई थी, वहीं दूसरी तरफ तीन दिन बाद खुद ही उसे वापस लेने पहुंच गया। इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जब पति बना पत्नी का काजी, खुद करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी
यह मामला गोरखपुर से सटे संत कबीर नगर जिले का है। यहां के बबलू नामक व्यक्ति की शादी वर्ष 2017 में गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव की रहने वाली राधिका से हुई थी। बबलू और राधिका के दो बच्चे भी हैं। सबकुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन इसी दौरान राधिका का पड़ोस में रहने वाले 21 वर्षीय विकास से अफेयर हो गया। जब बबलू को अपनी पत्नी और विकास के बीच प्रेम संबंधों का पता चला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
बबलू और राधिका के बीच आए दिन झगड़े होने लगे। बताया जा रहा है कि गुस्से में आकर बबलू ने कई बार राधिका से मारपीट भी की। इसी बीच 20 मार्च को राधिका अचानक घर से गायब हो गई। उसके साथ विकास भी घर से लापता हो गया। यह खबर पूरे गांव में फैल गई और लोगों के बीच खलबली मच गई। बबलू ने थाने में इसकी सूचना दी और गुमशुदगी दर्ज कराई। चार दिन बाद राधिका और विकास खुद थाने में हाजिर हो गए।
थाने में बबलू और उसके भाई हीरा को भी बुलाया गया। यहां बबलू ने कहा कि अगर राधिका विकास से ही प्यार करती है तो वह उसे रोकने वाला कौन होता है। उसने थाने में ही राधिका की शादी उसके प्रेमी विकास से करवा दी। राधिका इस दौरान खूब रोई भी, लेकिन बबलू ने कहा, ”जो लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं उन्हें साथ रहने का अधिकार है।” इसके बाद दोनों की शादी की रस्में थाने में ही पूरी कराई गईं और राधिका को विकास के साथ विदा कर दिया गया।
सिर्फ तीन दिन बाद फिर पहुंचा पत्नी को वापस लेने
शादी के महज तीन दिन बाद ही इस अनोखी कहानी में नया मोड़ आ गया। बबलू रात के समय विकास के घर पहुंचा और कहा, ”मुझसे गलती हो गई, मैं बच्चों को संभाल नहीं पा रहा हूं। बच्चे अपनी मां को याद कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि राधिका वापस मेरे साथ चले।” बबलू ने कहा कि उसने गुस्से और लोगों के बहकावे में आकर यह शादी करवा दी थी, लेकिन अब वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहना चाहता है।
इस पर विकास की मां ने कहा कि अगर राधिका जाना चाहे तो वह जा सकती है। विकास भी सहमत हो गया और राधिका अपने पहले पति बबलू के साथ चली गई। इस घटना का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें बबलू कहते नजर आ रहा है कि, ”राधिका की शादी जबरदस्ती करवाई थी। बाद में हमें समझ आया कि गलती हो गई। अब मैं इसे वापस लेकर जा रहा हूं और आगे जो भी होगा, उसकी जिम्मेदारी मेरी होगी।”
वीडियो वायरल, लोग बोले- ऐसी कहानी सिर्फ फिल्मों में होती है
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इस viral video पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई इसे सच्चा प्यार बता रहा है तो कोई मजबूरी और भावनाओं में बहकर लिया गया फैसला। वहीं कुछ लोग इसे love triangle का असली उदाहरण मान रहे हैं।
बबलू ने कहा कि वह अब अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शांतिपूर्ण जीवन बिताना चाहता है। वहीं, राधिका भी बच्चों को देखकर अपने पहले पति के साथ वापस चली गई। गांव में अब भी इस घटना को लेकर लोग चटखारे ले रहे हैं।
थाने से शुरू होकर ससुराल और फिर मायके तक पहुंची लव स्टोरी
इस पूरी कहानी में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि एक पति ने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाई और तीन दिन बाद खुद ही उसे वापस भी ले गया। ऐसी घटनाएं आमतौर पर फिल्मों में ही देखी जाती हैं, लेकिन संत कबीर नगर में यह सच्चाई बनकर सबके सामने आई। बबलू का बदला हुआ मन और मां-बच्चों के लिए उसकी भावनाएं अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा में हैं।
पुलिस ने कहा- मामला आपसी सहमति से सुलझा
इस पूरे मामले पर स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह मामला पति-पत्नी और प्रेमी की आपसी सहमति से निपटा है। सभी पक्ष अब अपनी-अपनी जिंदगी में खुश हैं और पुलिस को किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है।