उत्तर प्रदेश : बदायूं से सनसनीखेज खबर आ रही है। जहां बहाने से बुलाकर 11 वर्षीय और 6 वर्षीय दो मासूम सगे भाइयों की गला रेट कर हत्या कर दिए जाने की खबर है। इस जगह ने हत्याकांड से लोगों में भारी उबाल हो गया लोगों ने सड़क जाम कर दिया और आरोपी के दुकान को आग लगा दी है। भारी तनाव व्याप्त है।पैरामिलिट्री फोर्स मंगा ली गई है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है सुरक्षा बल फ्लैग मार्च कर रहे हैं। इधर बरेली रेंज के आईजी का कहना है कि आरोपी साजिद को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी ने फायरिंग की उसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया गया है। खबरों के मुताबिक इसके बावजूद नाराज लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। एक आरोपी जावेद जो कि साजिद का भाई बताया जा रहा है वह फरार है पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
मृतकों की संगीता देवी का कहना है कि बहाने से बुलाकर छत पर ले जाया गया और धारदार हथियार से गला राते दिया गया। जबकि उसकी दादी मुन्नी देवी का कहना है कि₹5000 मांग रहा था। बड़े को बाल काटने के लिए और तंबाकू लाने के लिए कहा और छोटे को पानी लाने के लिए कहा और गला रेत कर हत्या कर दी। इस घटना से नाराज लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। नाराज लोगों ने सड़क जामकर आगजनी की है।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

