लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान-परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी ही साली के साथ ऐसा सुलूक किया जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप जाएगी। दरअसल जीजा और साली एक साथ रहते थे। तीन दिन पहले जीजा और साली के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। साली अपने कमरे में चली गई, पीछे से जीजा भी उसके कमरे में घुस गया और मारपीट शुरू कर दी।
जीजा की पिटाई से युवती चीखने-चिल्लाने लगी। जीजा ने साली को इस कदर पीटा कि वह मरणासन्न हालत में पहुंच गई। जीजा इसके बाद फरार हो गया। साली को लहूलुहान हालत में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे केजीएमयू ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया, लेकिन यहां भी डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके। महिला के रिश्तेदार ने आरोपी के खिलाफ जानेलवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था।
इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के मुताबिक देवरिया निवासी अमृता करीब चार महीने से अंसल रिक्शा कॉलोनी में जीजा बुलेट के साथ रहती थी। चार दिसंबर की सुबह जीजा-साली के बीच झगड़ा हुआ। साली इसके बाद अपने कमरे में चली गई तो पीछे से जीजा बुलेट भी पहुंचा और साली को पीटना शुरू कर दिया। साली ने जीजा के इस बर्ताव का विरोध किया। इस पर जीजा और बौखला गया और साली को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। जीजा की पिटाई के दौरान युवती चीखती-चिल्लाती रही।
आरोपी जीजा साली के ऊपर जानलेवा हमला कर भाग निकला। वहीं, अमृता को रिश्तेदार राजेश यादव ने इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया था। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि महिला की हालत बिगड़ने पर उसे केजीएमयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। जहां गुरुवार देर रात उसकी मौत हुई। इंस्पेक्टर के मुताबिक पहले से दर्ज मुकदमे में धारा परिवर्तित की जाएगी। जीजा और साली के बीच मारपीट की जानकारी जब पड़ोसी राजेश को हुई तो वह बीच-बचाव कराने के लिए पहुंचा। पड़ोसी को देखकर जीजा बुलेट उससे भी उलझ गया और गाली-गलौज करने लगा। कुछ देर बाद बुलेट अपनी साली को लहूलुहान करके भाग निकला तो पड़ोसी ने एंबुलेंस को फोन करके बुलाया और घायल युवती को तुरंत अस्पताल ले गए। अस्पताल में चले इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती की मौत के बाद परिवार वालों ने आरोपी जीजा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।