भिवाडी/मुकेश शर्मा : तिजारा के श्री श्री 1008 श्री चन्द्र प्रभ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र देहरा तिजारा में, स्वामी संत हिरदाराम पुष्कर राज के आशीर्वाद से स्वामी संत सिद्ध भाऊजी की प्रेरणा व मार्गदर्शन से जीव कल्याण सेवा समिति रजिस्टर्ड के सहयोग से मिश्री देवी आई हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर बहरोड के तत्वावधान में, 256 वा विशाल निशुल्क नेत्र मेडिकल शिविर का आयोजन दिनांक 7 अप्रैल 2024 वार रविवार को स्थान श्री चंद्रगृह वाटिका अतिशय क्षेत्र देहरा में लगाया जा रहा है। इस शिविर का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगा। इस शिविर के महासचिव राजकुमार केसवानी ने बताया कि शिविर में राजस्थान के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वीरेंद्र सिंह यादव द्वारा निशुल्क आंखों की जांच की जाएगी एवं मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। दवाइयां निशुल्क दी जाएगी, कम सुनने वाले जरूरतमंद मरीजों को कान की मशीन निशुल्क दी जाएगी। डॉक्टर जमुना दास आहूजा जी अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे। कशिश बोदवानी ने बताया कि शिविर में जिन मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया जाएगा, उन मरीजों को मिश्री देवी आई हॉस्पिटल बहरोड़ ले जाकर वहां डॉक्टर वीरेंद्र सिंह यादव व उनके सहयोगी टीम द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। मरीजों का रहना, खाना पीना, बिल्कुल निशुल्क रहेगा। अतः पीड़ित व्यक्ति शिविर का लाभ उठाएं एवं औरों को भी बताएं। जीव कल्याण सेवा समिति सेवादार नंदकिशोर, प्रकाश नैनानी, जया नैनानी, जमुना दास आहूजा, सरिता नानकानी, कशिश बोदवानी, हर्षिता मोतियानी, डॉक्टर पायल शेवानी, देव आनंद आहूजा, अजय, मनोज, दीपक, संगीता, सिल्की, मनीषा, अनमोल, विद्या आदि शिविर के आयोजन में अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा किसी भी प्रकार का सहयोग देना हो तो आप निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं, जैन मंदिर तिजारा 94140 14222, राजकुमार केसवानी 9887794880 जीव कल्याण सेवा समिति जयपुर, अलवर, खैरथल।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
तिजारा के देहरा जैन मंदिर में 7 अप्रैल को 256 वे विशाल नेत्र मेडिकल शिविर का किया जाएगा आयोजन
Advertisements