नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। एनडीए सरकार में मोदी समेत 72 मंत्री बनेंगे। इनमें 30 कैबिनेट मिनिस्टर और 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्य मंत्री होंगे। पीएम मोदी के साथ ही राजनाथ सिंह, अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, जेपी नड्डा, पीयूष गोयल, मनोहर लाल खट्टर, धर्मेंद्र प्रधान, एस जयशंकर, एचडी कुमारास्वामी, निर्मला सीतारमण जैसे दिग्गज नेताओं ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
लोकसभा चुनाव में भाजपा का खाता खोलने वाले सुरेश गोपी को भी मंत्री बनाया गया है। सुरेश गोपी ने त्रिशूर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता है। RLD नेता जयंत चौधरी ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।
झारखंड से दो बीजेपी नेताओं को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को कैबिनेट मंत्री जबकि रांची सांसद संजय सेठ को राज्यमंत्री बनाया गया है।
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने बतौर केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली।