झारखंड : पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त निर्णय लिए जाने के बाद भारत से पाकिस्तानियों को चिन्हित कर पाकिस्तान भेजने की भी पहल शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में झारखंड में पता चला है कि कुल 7 पाकिस्तानी निवास कर रहे हैं. इसमें से रांची में 4 और पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में कुल 3 पाकिस्तानी रह रहे हैं.
पाकिस्तानियों का वीजा किया गया रद्द
पहलगाम हमले के बाद भारत में रहने वाले सभी पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दिया गया है. केंद्र ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से वापस पाकिस्तान जाने का निर्देश दिया है. गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राज्य के सभी सीएम के साथ बैठक कर पाकिस्तानियों को चिन्हित कर देश से बाहर निकालने का निर्देश दिया था. इसके बाद से ही सभी राज्यों के प्रशासन की ओर से पाकिस्तानियों की तलाशी शुरू कर दी है.
मानगो और धतकीडीह में रहते हैं तीन पाकिस्तानी
झारखंड सरकार को जानकारी मिली है मानगो और बिष्टूपुर के धतकीडीह में तीन पाकिस्तानी रहते हैं. इनकी उम्र काफी ज्यादा है. तीनों पाकिस्तानियों के बारे में बताया जा रहा है कि वे लगातार अपना वीजा का समय बढ़वाकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ रह रहे हैं. ऐसी घड़ी में पुलिस मुख्यालय से इसके लिए दिशा-निर्देश मांगा गया है.

















