धनबाद । महाकुंभ से लौट रहे सेना के जवान का परिवार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में सेना के जवान शिवाजी सिंह की जान चली गई, वहीं उनकी पुत्री और उनके चचेरे भाई अजय सिंह ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घटना में जवान शिवाजी सिंह की पत्नी नीरा सिंह और अजय सिंह की पत्नी अलका सिंह गंभीर रूप से घायल है। सड़क हादसा यूपी के वाराणसी में हुआ है। जानकारी के मुताबिक शिवाजी सिंह धनबाद के सरायढेला ढीला के रहने वाले थे। सभी लोग कुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज गए हुए थे, लौटने के दौरान हादसा हो गया। घायल परिवार का इलाज BHU के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। शिवजी सिंह सेवा में नायब सूबेदार के पद पर तैनात थे। घटना शनिवार सुबह 9:00 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक शिवजी अपने निजी कार से परिवार सहित महाकुंभ स्नान को गए हुए थे। महाकुंभ से स्नान कर सभी लौट रहे थे और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। प्रयागराज वाराणसी हाईवे पर मिर्जा मुराद के सामने उनकी कार सड़क पर खड़े डंपर से जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वही कार चला रहे शिवाजी सिंह स्टेयरिंग और इंजन में जाकर फंस गए।
हादसे के बाद कार के सभी बैलून खुल गए। जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। काफी मशक्कत के बाद कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने में लोगों को कामयाबी मिली। सभी को BHU के ट्रामा सेंटर में तुरंत पहुंचाया गया।
जहां डॉक्टरों ने 45 साल के शिवाजी सिंह उनकी बेटी सोनम सिंह और चचेरे भाई अजय सिंह को मृत घोषित कर दिया। वही शिवाजी सिंह की पत्नी नीरा सिंह और अजय सिंह की पत्नी अलका सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है, हालांकि जब सड़क हादसा हुआ तब सभी की सांसे चल रही थी, लेकिन इलाज के दौरान उनमें से तीन में दम तोड़ दिया। घटना के बाद सभी के शव को अंतिम संस्कार के लिए धनबाद लाया जा रहा है।