बिहार : भगवानपुर में यूको बैंक लूटने पहुंचे तो पुलिस से सामना हुआ और जवान ने रोका तो लुटेरे ने जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मुठभेड़ में दो लुटेरे को गिरफ्तार किया गया। इस मुठभेड़ में एक जिला सहस्त्र बल के जवान की हत्या के बाद हिरासत से भाग रहे दो बैंक लुटेरे को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया।एनकाउंटर से 3 घंटा पहले ही इन बदमाशों ने जवान की हत्या कर दी थी।यूको बैंक की सुरक्षा जाँचने एसआई आदर्श के नेतृत्व में टीम पहुंची थी ।दिन के करीब 12:00 बजे दो बाइक पर 6 लुटेरे आ पहुंचे बैंक गेट पर जांच के दौरान दरोगा ने एक लुटेरे को पकड़ा तो उसके साथी भागने लगे।पुलिस जवान अमिता बच्चन ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने तीन गोलियां दाग दी।भाग रहे लुटेरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया अमिता,को लेकर पुलिस हाजीपुर अस्पताल पहुंची, जहां उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया गया ।पुलिस के साथ एनकाउंटर में ढेर लुटेरा बिट्टू कुमार जहानाबाद का और सत्य प्रकाश गया का रहने वाला है।दोनों लुटेरों को पुलिस पूछताछ के लिए हाजीपुर ला रही थी।गौसपुर घोस पर हाल्ट के पास दोनों पुलिस को धक्का देकर बोलेरो से कूद गए।उनके भागने पर पुलिस ने गोली चलाई और दोनों लुटेरे मारे गए।मुंगेर का लाल बिहार के वैशाली में अपराधियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया और 2015 में अमिता बच्चन की बिहार पुलिस में नौकरी लगी थी।


















