पटना : देश की प्रमुख पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड बिहार के बेगूसराय में 21 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है. कंपनी के कार्यकारी निदेशक सुमन कुमार ने कहा कि इस निवेश के तहत बरौनी रिफाइनरी की क्षमता बढ़ाई जाएगी. साथ ही बिहार में वाहनों को सीएनजी की आपूर्ति के लिए नए पंप विकसित किए जाएंगे. राज्य के 27 शहरों में पाइप आधारित प्राकृतिक गैस की बिक्री के लिए पीएनजी का नेटवर्क स्थापित किया जाएगा।
27 शहरों में खुलेंगे सीएनजी स्टेशन
पटना में आयोजित Bihar Business Connect में बोलते हुए सुमन कुमार ने बताया कि इंडियन ऑयल बरौनी में स्थित अपनी रिफाइनरी की मौजूदा क्षमता 60 लाख टन को बढ़ाकर सालाना 90 लाख टन किया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी लगभग 16,000 करोड़ रुपये की लागत से एक पेट्रो रसायन संयंत्र भी स्थापित करेगी. इसके अलावा बिहार के 27 शहरों में वाहनों के लिए सीएनजी पंप खोले जाएंगे. यहां घरों एवं उद्योगों तक पाइप के जरिए प्राकृतिक गैस पहुंचाने के लिए पीएनजी का नेटवर्क भी स्थापित किया जाएगा. इसके लिए इंडियन ऑयल 5600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
1964 में स्थापित हुई थी बरौनी रिफाइनरी
उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल कॉ्रपोरेशन बिहार में सबसे पुरानी निवेशक है. कंपनी ने 1964 में बरौनी रिफाइनरी की स्थापना की थी. इसकी शुरुआती क्षमता 30 लाख टन सालाना थी जिसे बाद में बढ़ाकर 60 लाख टन कर दिया गया. अब हम क्षमता को बढ़ाकर 90 लाख टन प्रति वर्ष कर रहे हैं. इसके साथ ही दो लाख टन की क्षमता वाला पॉलीप्रोपेलीन संयंत्र भी स्थापित किया जा रहा है. पॉलीप्रोपेलीन प्लास्टिक उद्योग में कच्चा माल होता है. यह प्लांट साल 2025 के अंत तक चालू करने की योजना है।