नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को जयनगर से पटना के बीच नई रैपिड ट्रेन सेवा का शुभारंभ करेंगे। इस हाई-स्पीड ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जो पहली बार इस प्रकार की किसी सेवा में शामिल किए गए हैं। पिछले वर्ष शुरू हुई अहमदाबाद-भुज सेवा में केवल 12 कोच थे। यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए कोच की संख्या में इजाफा किया गया है।
https://whatsapp.com/channel/0029Va64frm2phHEs6RgXR1h
यह अत्याधुनिक ट्रेन अधिकतम 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जिससे सफर का समय काफी कम हो जाएगा। यह ट्रेन मुख्य रूप से उत्तर बिहार के दैनिक यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी, जो पढ़ाई, व्यवसाय या नौकरी के लिए राजधानी का रुख करते हैं। पूरी तरह वातानुकूलित इस ट्रेन में लगभग 2000 सीटें हैं, और अतिरिक्त 1000 यात्री खड़े होकर भी सफर कर सकते हैं। यह रेल मार्ग मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी और मोकामा जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगा। ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं जैसे यूएसबी चार्जिंग सॉकेट्स, आरामदायक इंटीरियर, मॉड्यूलर टॉयलेट और बेहतर लाइटिंग मौजूद हैं, जिससे यात्रियों को एक उन्नत यात्रा अनुभव प्राप्त होगा।