BIHAR : बिहार में सरकार भ्रष्टाचार को लेकर काफी सख्त नजर आ रही है. राजधानी पटना में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. निगरानी ने बिहार पुलिस के दो सब इंस्पेक्टर को पीड़ित से घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. निगरानी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
निगरानी विभाग ने की कार्रवाई
निगरानी विभाग की टीम ने यह कार्रवाई गुरुवार की शाम राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित पुनाइचाक में की. जानकारी के अनुसार ये दोनों सब इंस्पेक्टर पीड़ित से केस मैनेज के रुपये ले रहे थे. उसी समय विजिलेंस की टीम ने धावा बोल दिया और दोनों सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथ की गिरफ्तार कर लिया।
केस मैनेज करने के लिए ले रहे थे घूस
निगरानी विभाग के अनुसार एक पीड़ित ने बुधवार को शिकायत की थी. बताया जा रहा है कि इस पीड़ित पर एक शख्स ने रुपये लेने का आरोप लगाते हुए रूपसपुर थाना में केस दर्ज कराया था. इसी केस को मैनेज करने के लिए दारोगा के द्वारा घूस की मांग की गयी थी. मामले की जांच करने पर शिकायत सही साबित हुई।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)