JAMSHEDPUR : आद्रा रेल मंडल के चांडिल स्टेशन से करीब 200 मीटर दूर शनिवार तड़के हुई दो मालगाड़ियों की टक्कर की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। रेलवे की संयुक्त टीम द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रैक पर पॉइंट के उछलने से मालगाड़ी की कपलिंग पर अतिरिक्त दबाव पड़ा और वह खुल गई। इसके बाद ट्रेन दूसरी लाइन से गुजर रही मालगाड़ी से टकराई, जिससे 21 डिब्बे बेपटरी हो गए।
हालांकि, आद्रा मंडल के विभिन्न विभागों में इस प्रारंभिक रिपोर्ट को लेकर मतभेद हैं और दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में हादसे की उच्चस्तरीय जांच अभी बाकी है। बेपटरी डिब्बों के पहियों की स्थिति और ट्रैक की तकनीकी खामियों पर कई एंगल से मंथन जारी है।
हादसे के बाद चांडिल-पुरुलिया रेलखंड की डाउन लाइन को भारी नुकसान पहुंचा था, जिसे दुरुस्त करने में रेलवे के कर्मचारी लगातार जुटे रहे। रविवार मध्यरात्रि के बाद सीमित गति से परिचालन शुरू किया गया और सोमवार तक चांडिल-मुरी एवं चांडिल-पुरुलिया दोनों रेलखंडों पर ट्रेनों की आवाजाही सुचारू हो गई।
स्ट्रैंथनिंग, पॉइंट ओवरक्रॉस और अन्य मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं। इस दुर्घटना के कारण करीब 30 घंटे तक ट्रेन परिचालन बाधित रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सोमवार को परिचालन बहाल होने के बाद चांडिल स्टेशन पर रौनक लौट आई और यात्रियों की भीड़ देखी गई।
