BIHAR : बिहार के भागलपुर मेडिकल कॉलेज के एक जूनियर रेसिडेंट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला इंटर्न को झांसा देकर उससे दोस्ती करने और आपत्तिजनक फोटो वीडियो वायरल करके ब्लैकमेल करने का आरोप डॉक्टर पर लगा है. बिहार के भागलपुर मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर ने महिला इंटर्न से दोस्ती की और उसे झांसे में रखकर अपने करीब लाया. युवती को मिलने के लिए वह अक्सर बुलाता रहता था. यह सिलसिला दो साल तक चलता रहा. जब बात शादी की आयी तो डॉक्टर ने दहेज में मोटी रकम की डिमांड कर दी. दहेज देने में जब युवती के घर वाले असमर्थ दिखे तो उसने घिनौना खेल शुरू किया. युवती की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वह सोशल मीडिया पर डालने लगा और उसे ब्लैकमेल करने लगा. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
भागलपुर में डॉक्टर गिरफ्तार
भागलपुर पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर कार्रवाई की और मायागंज इलाके से आरोपी डॉक्टर भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र के शेरमारी बाजार निवासी शिव बालक ओझा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी भागलपुर मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेसिडेंट है और चर्चा है कि अस्पताल के मेडिसिन विभाग से ड्यूटी के दौरान ही उसे पुलिस साथ लेकर गयी.
पुलिस को मिले ठोस सबूत, मोबाइल में छिपे थे राज
पुलिस को डॉक्टर के खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं. उसके मोबाइल को जब्त किया गया जिसमें पीड़िता के कई आपत्तिजनक फोटो/वीडियो भी मिले हैं. साथ ही पुलिस को पीड़िता के बनाये गये फेक फेसबुक और इंस्टाग्राम आइडी से जुड़े सबूत भी हाथ लगे हैं.
बक्सर की पीड़िता इंटर्न का क्या है आरोप
दरअसल, बक्सर की रहने वाली पीड़िता उसी मेडिकल कॉलेज में इंटर्न के तौर पर काम करती है. जिसने महिला थाना में पुलिस को लिखित आवेदन देकर भागलपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शिव बालक ओझा पर आरोप लगाया है कि दोनों की दोस्ती हुई और 2022 से 2024 के बीच कई बार अस्पताल के एसआर बिल्डिंग में आरोपी ने उसे मिलने भी बुलाया. बाद में जब शादी की बात आयी तो आरोपी उसके बक्सर स्थित घर भी गया. लेकिन दहेज में 20 लाख रुपये, एक गाड़ी और गहनों की मांग की.
आपत्तिजनक तस्वीरों को वायरल करके करने लगा ब्लैकमेल
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पिता ने जब दहेज की डिमांड पर असमर्थता जतायी तो डॉक्टर ने उससे रिश्ता तोड़ लिया. लेकिन उसकी फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम आइडी बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. उसके दोस्तों,जूनियरों, प्राध्यापकों आदि को फ्रेंड बनाया.आपत्तिजनक फोटो/वीडियो वायरल करने को लेकर ब्लैकमेल करने लगा. इसके बाद उसने एक-एक करके उस फर्जी आइडी पर पीड़िता के कई आपत्तिजनक फोटो/वीडियो डालने लगा.