संवादाता शिबू रजक : देवघर : धनबाद के जगजीवन नगर ग्राउंड में झारखंड की पहली राज्य चैंपियनशिप CP युवा खेल 2024 का भव्य आयोजन हुआ, जिसने खेल की दुनिया में एक नया मुकाम स्थापित किया। यह ऐतिहासिक कार्यक्रमऔर, सेरिब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स झारखंड, दिव्यांग मार्गदर्शन ट्रस्ट, और पहला कदम स्कूल द्वारा आयोजित किया गया और सेरिब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (CPSFI) द्वारा मान्यता प्राप्त था, जिसे युवा मामलों और खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है।
सुबह 9 बजे से शुरू हुए इस आयोजन में 5 से 23 वर्ष के दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी खेल-कुशलता का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथियों में सरायढेला थाना प्रभारी निपुर मोदी, BJP कार्यकर्ता राजकुमार, झारखंड के प्रेसिडेंट धीरज कुमार शर्मा उपस्थित थे साथ ही झारखंड सचिव राजकुमार सिंह, स्पोर्ट्स डायरेक्टर अमित कुमार सिंह पहला कदम स्कूल सचिव अनीता अग्रवाल उपस्थित थे और इन खिलाड़ियों को जो मेडल दिया गया. इस खेल समारोह में भाग लेने वाले बच्चों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देवघर जिले के रोहित कुमार को shot put में गोल्ड मेडल दी गई को और 100 मीटर एथलेटिक्स स्पर्धा में रवि प्रियदर्शी ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया, शाहबाज अली ने दूसरा और सूरज कुमार सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।