साहिबगंज : में नगर थाना क्षेत्र स्थित सूर्या नर्सिंग होम के सामने आज भीषण आग लग गई। जिससे सात झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। आग में एक महिला में झुलस गई हैं जिनका इलाज सूर्या नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त सभी लोग गहरी नींद में थे। गणेश शर्मा की चाय दुकान में अचानक आग भड़क उठी। आग तेजी से फैली और सिलेंडर तक पहुंच गई। सिलेंडर में धमाका हुआ।
तेज धमाके से लोगों ने नींद खुली और अफरातफरी मच गई। इसी बीच आग ने सात झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान दो सिलेंडर और एक बैटरी में भी धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि सिलेंडर का ऊपरी हिस्सा करीब 100 मीटर दूर जा गिरा। लोगों ने सूर्या नर्सिंग होम के पानी से आग बुझाने की कोशिश की और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। दमकल वाहन मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।