बिहार के आरा में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है.जहां अपनी पत्नी से नाराज एक पति ने 2 घंटे तक मोबाइल टावर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया.
BIHAR:-बिहार के आरा में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है. जहां अपनी पत्नी से नाराज एक पति ने 2 घंटे तक मोबाइल टावर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया.जिसको देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. टावर पर चढ़े शख्स को वहां के लोगों ने काफी समझाने की कोशिश की,लेकिन उसने एक न सुनी. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जहां मौके पर पहुंची पुलिस को भी उसने खूब छकाया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे मोबाइल टावर से नीचे उतरवाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. दरअसल यह मामला आरा के बड़हरा प्रखंड स्थित सिन्हा गांव की है.दरअसल सिन्हा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय कयामुद्दीन का पत्नी से शराब पीने को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके बाद वह सिन्हा के एक निजी कैम्पस में लगे मोबाइल टावर के पास पहुंचा और उस पर चढ़ गया.कियामुद्दीम के टावर पर चढ़ने की खबर मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने उसे मनाने के हजारों जतन किए, लेकिन वह नहीं उतरा. वो बार-बार कह रहा था कि पहले मेरी पत्नी को ऊपर भेजो वो यहां आ कर मनाएगी तभी उतरूंगा. अगर ऐसा न किया, तो यहीं से कूदकर जान दे दूंगा.
पुलिस को नाकों चने चबाना पड़ा
टावर पर चढ़ हाईं वोल्टेज ड्रामा करने की सूचना ग्रामीणों ने सिन्हा थाना को दिया. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि एक युवक पत्नी से नाराज होकर टावर पर चढ़ गया है. वह टावर से नीचे उतरने को तैयार नहीं है. वो आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. उसे उतारने का हर सम्भव प्रयास पुलिस के द्वारा किया गया.सिन्हा थाना प्रभारी चन्द्रशेखर चौहान ने बताया कि नीचे से माइकिंग के जरिये उससे आग्रह किया गया,मिठाई पैसे हर कुछ का लालच दिया गया. अंत में अग्निशमन विभाग को बुलाया गया,फिर भी कियामुदिन नाम का व्यक्ति नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ.बाद में किसी ग्रामीण ने पुलिस को सलाह दिया कि वो शराब पिया है इसलिए पुलिस के डर से नीचे नही उतर रहा है.पुलिस वहां से हटी तो वो खुद 2/3 घण्टे बाद नीचे उतरा.नीचे उतरते ही छिपी हुई पुलिस उसे गिरफ्तार कर ली।