भिवाडी/ मुकेश शर्मा : तिजारा बढ़ती गर्मी के कारण गौशाला में गौवंशो के भी हाल बेहाल है। बढ़ती गर्मी को लेकर सूरजमुखी पवित्र धाम पर स्थित श्री मोनी बाबा गौशाला में कमेटी ने पांच बड़े कुलर लगाये। गौशाला कमेटी के सचिव देशपाल यादव एवं उपाध्यक्ष बने सिंह भिदुडी ने कहा कि गौ सेवा महासेवा है। गौ माता के समान है। जिसकी सेवा करने से मन को शांति मिलती है। गौ माता की सेवा के लिए दिया गया दान दैहिक, दैविक और भौतिक पापों को नष्ट करता है। इस अवसर पर कमेटी के उपाध्यक्ष बनेसिंह भिदुडी, सचिव देशपाल यादव, यशपाल आचार्य, विरेन्द्र सैनी, विवेक , कमल पार्षद, जसवंत सिंह उपस्थित थे।
Advertisements