गिरिडीह: जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। स्कूली बच्चों से भरी टाटा मैजिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस घटना में करीब एक दर्जन बच्चों को चोट लगी है. इनमें कुछ बच्चों को गंभीर चोटें आई है जिसे इलाज के लिए अभिभावक धनबाद लेकर चले गए हैं. घटना दोपहर की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार जमुआ में संचालित इंपीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग के बच्चे एक टाटा मैजिक वैन नंबर जेएच 20 बी 9871 में स्कूल से छुट्टी के बाद सवार होकर अपने-अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग के पेटहंडी तालाब के पास विपरीत दिशा से आ रही एक मछली लदी वाहन से स्कूली बच्चों की वाहन की टक्कर हो गई. इसमें दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूली बच्चों से भरी वाहन बीच सड़क पर पलट गयी और सभी बच्चे इधर-उधर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया गया कि इस घटना में करीब 12 बच्चे घायल हुए हैं जिनमें कुछ को गंभीर चोटें आई है जिन्हें उनके अभिभावक इलाज के लिए धनबाद लेकर चले गए हैं. वहीं घटना के बाद जमुआ पुलिस भी मामले की छानबीन में जुट गई है. घायल बच्चों में माही यादव, पिता – दिलीप यादव, 6 वर्ष, मो. अली पिता – राम मल्लिक 12 वर्ष, फिरोज उर्फ फिरदौस आलम पिता – राम मल्लिक, आर्यन कुमार पिता – मुकेश कुमार, 5 वर्ष, अरबिंद कुमार पिता-तरुण कुमार 6 वर्ष, सभी रईयोडीह, हुसान राजा पिता – कोशर अली 6 वर्ष, मो. मिस्टर पिता – इमाम अंसारी 6 वर्ष, अमन अंसारी पिता – मो सिराज अंसारी शामिल है. जिसमें चार बच्चों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. शेष बच्चों का इलाज जमुआ में चल रहा है।