RANCHI : झारखंड में अंग्रेजी शराब अब सस्ती होगी. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने शराब की बिक्री पर मात्र पांच प्रतिशत वैट वसूलने का प्रस्ताव तैयार किया है.
जानिए अब कितने कीमतों पर मिलेंगी शराब?
ऐसे में अगर 4950 रुपये में मिलने वाली शराब करीब 3400 रुपये में मिलने लगेगी. वहीं 2220 रुपये में मिलने वाली शराब 1600 में भी मिल सकेगी. वहीं 1060 रुपये में मिलने वाली बोतल की कीमत 550 रुपये हो जाएगी. और 760 रुपये में मिलने वाली शराब 400 रुपये तक में मिल जाएगी. इसके अलावे बीयर की कीमतों में भी 30 से 40 रुपये की कमी आएगी.इससे संबंधिक प्रस्ताव को वित्त विभाग से हरी झंडी भी मिल गई है.
कामर्शियल टैक्स को भेजा जाएगा प्रस्ताव
बता दें कि इस प्रस्ताव को कामर्शियल टैक्स विभाग में भेजा गया है. यहां से मंजूरी के बाद प्रस्ताव को अंतिम सहमति के लिए कैबिनेट भेजा जाएगा. मालूम हो कि राज्य में 19 अप्रैल 2020 से शराब की बिक्री पर 75 प्रतिशत मूल्य वर्धित कर वसूला जा रहा है. इससे शराब महंगी हो गई थी और अधिक कीमत के कारण इसकी खपत भी कम हो रही थी. गौरतलब है कि 4500 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्पाद विभाग ने 2700 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया था. 31 जनवरी तक कुल 2708 करोड़ की वसूली हुई.
विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में करीब 4500 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया है. जिम्मेवारों का कहना है कि शराब की कीमत कम होगी तो खपत बढ़ेगी. ऐसे में राजस्व ज्यादा आएगा. बंगाल में वैट की वसूली नहीं होती है, मगर राजस्व हर साल ज्यादा आता है.