मुरी : बीती रात पांच दुकानों के ताले तोडा गया। मामला मुरी जीआरपी और मुरी ओपी अन्तर्गत आता है। रेलवे क्षेत्र स्थित चार दुकान और मुरी ओपी अन्तर्गत एक दुकान आता है। सबके ताले टुटे दुकान के सामने फेके हुए थे। तीन दुकान राशन के थे। एक नास्ता का दूकान और एक दूध बेचने का दुकान था। जिसके सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए गए और कुछ दूध और दुध के प्रोडक्ट चोरी कर लिए गए। चोरी की धटनाओ को लेकर दुकानदार चिंतित है। क्योंकि रात्रि में गशती प्रोपर ढंग से नहीं की जाती है। दुकानों के आसपास देशी शराब की बिक्री धड़डले से की जाती है। स्टेशन बाजार और सब्जी बजार के कारण लोगों की काफी भीड़ भी रहती है। आसानी से देशी शराब मिलने से पियक्कड को पुलिस का कोई डर भय भी नहीं है। खुले आम पी कल रास्ते में मां बहन की गाली बकते पार हो जाते हैं। इन सब पर लगाम नहीं है। यही कारण चोर चोरी के प्रयास करते हैं।
रिपोर्ट : रिंकी कुमारी ( सिल्ली संवाददाता, लोकतंत्र सवेरा)
