PATAMDA : बोड़ाम थाना क्षेत्र के बड़ासुसनी गांव में शुक्रवार की दोपहर को किसान दिलीप कुंभकार के खलिहान में अचानक लगी आग से हजारों का पुआल जलकर स्वाहा हो गया। खलियान में स्थित पुआल के ढेर में आग कैसे लगी, किसी को जानकारी नहीं है। खलिहान से जब आग का धुआं उठा तो लोगों की नजर उस ओर गई। ग्रामीण आग पर काबू पाने में जुट गए। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को भी सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम की सहायता से आग पर काबू पाया गया। आज पर काबू पाने में ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आसपास और भी खलिहान थे जिसे जलने से किसी तरह बचाया जा सका। मुखिया प्रतिनिधि सनातन सिंह और पंसस प्रतिनिधि संजय कुंभकार ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम को जानकारी दी गई। घटना में किसान दिलीप कुंभकार को हजारों का नुकसान हुआ। बताते हैं कि ग्रामीणों की एकजुटता की वजह से ही आग पर काबू पाया गया क्योंकि आग की लपटें काफी तेज थी।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)