साहिबगंज : जिले के कोटालपोखर थाना क्षेत्र के जीवनपुर संताली टोला में शुक्रवार को रेलवे लाइन पर नवविवाहिता का शव मिला। मृतक नवविवाहित की पहचान मुशहरिया गांव के डांगा टोला के शमीम शेख की पत्नी साहीदुन बीबी के रूप में हुई है। मृतका शादी 27 अक्टूबर को प्रेम विवाह किया था। मायके के लोगों ने हत्या कर शव रेलवे लाइन पर फेंकने की बात कही है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार दास और पाकुड़ रेल थाना के सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार साह पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
27 अक्तूबर को की थी प्रेम विवाह
साहिदून बीबी श्यामनगर के यासीम अंसारी की पुत्री थी। उसने 27 अक्तूबर को मुशहरिया गांव के डांगा टोला के शमीम शेख के साथ प्रेम विवाह किया था। शमीम के माता-पिता को यह विवाह स्वीकार नहीं थी। इस वजह से वह बहन के घर में रह रहा था। विवाहिता के पिता यासीम अंसारी ने शमीम शेख और उनके घर वालों पर पुत्री की हत्या कर रेल पटरी में फेंक देने की आशंका जाहिर की है।
रांगा में संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव
साहिबगंज – जिले के रांगा थाना क्षेत्र के छोटा रांगा गांव के वकील ठाकुर की पत्नी 31 वर्षीय नीलम देवी का शव गुरुवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया। जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के ससुराल के लोगों ने कहा कि पेट में ज्यादा दर्द होने के कारण गुरुवार की रात उसकी मौत हो गई। वहीं, मायकेवालों ने प्रताड़ित करके हत्या करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।