भिवाडी/ मुकेश शर्मा: आरोपी नितिन कुमार के कब्जे से चोरी कियें गयें एयरटेल टॉवर उपकरणों को किया बरामद ,
दिनांक 05.05.2024 को जरियें मुखबीर खास से मन थानाधिकारी सत्यनारायण उप-निरीक्षक को सुचना मिली कि आपके थाने इलाके में हुई टावर उपकरण चोरी का आरोपी जिसने भूरे रंग पैन्ट व छीट दार काले रंग शर्ट पहने जो आलमपुर से टावर का सामान चोरी किया था आलमपुर मन्दिर के सामने खडा है । इतला विश्वसनीय होने पर हैड कानि0 टोकन ओझा 15 को अवगत कराया जाकर मय जाप्ता के रवाना होकर मुताबिक मुखबीर की इतला के आलमपुर मन्दिर के पास पहुँचा जहां पर मुखबीर के बताये अनुसार एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया । जो बावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर भागने की कोशीश करने लगा जिसको काफी प्रयास के बावजुद हमराह जाते की मदद से पकडा व नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम नितीन कुमार पुत्र श्री सुशील कुमार जाति कुम्हार उम्र 22 साल निवासी बरवाला थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर युपी हाल राम नगर कोलोनी अटोर गाजियाबाद थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद युपी होना बताया । जो थाना हाजा के टावर उपकरण चोरी का आरोपी होने पर जिसको दस्तयाब किया जाकर रवाना होकर हाजिर थाना आये
गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान :-
1. मुल्जिम नितीन कुमार पुत्र श्री सुशील कुमार जाति कुम्हार उम्र 22 साल निवासी बरवाला थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर युपी हाल राम नगर कोलोनी अटोर गाजियाबाद थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद युपी ।
बरामद माल :-
1. एयरटेल कम्पनी के उपकरण (2RRU) की चोरी की जिनके सीरियल नं० CN34785800 व CN35425293