- वनभोज में शिक्षक संघ ने विधायक संजीव सरदार के समक्ष रखीं पांच प्रमुख मांगे
पोटका : प्लस टू शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम की ओर से रविवार को पहाड़भांगा, पोटका में वानभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पोटका विधायक संजीव सरदार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान संघ के सचिव कमल पड़ीहारी ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए पांच प्रमुख मांगें विधायक के समक्ष रखीं।
शिक्षकों की पांच प्रमुख मांगें:
- वरीय वेतनमान: 12 वर्षों की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को जल्द वरीय वेतनमान का लाभ दिया जाए।
-
स्थानांतरण नीति: पीजीटी शिक्षकों का स्थानांतरण पोर्टल के माध्यम से पारदर्शी तरीके से किया जाए। साथ ही प्रयोगशाला सहायकों को भी स्थानांतरण नीति में शामिल किया जाए।
-
एमएसीपी का लाभ: स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों और प्रयोगशाला सहायकों को संशोधित वेतनमान प्रगति योजना (एमएसीपी) का लाभ दिया जाए।
-
बकाया वेतन का भुगतान: जिले के शिक्षकों और प्रयोगशाला सहायकों के पिछले वर्षों का बकाया वेतन जल्द जारी किया जाए।
-
उत्क्रमित प्लस टू विद्यालयों को DDO से जोड़ने की मांग: उत्क्रमित प्लस टू विद्यालयों को प्रखंड स्तरीय डीडीओ (DDO) विद्यालय से टैग किया जाए, ताकि वेतन भुगतान प्रक्रिया सुगम हो।
विधायक संजीव सरदार ने शिक्षकों की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वे इसे सरकार के समक्ष उठाकर समाधान का प्रयास करेंगे। इस मौके पर सुधांशु मंडल, अंबिका दास, कृष्णा टुडू, मिथिलेश मिश्रा, सब्यसाची पात्र सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।