श्रीलंका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 5 अप्रैल को श्रीलंका के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। उनका स्वागत कोलंबो के भंडारनायके अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शानदार तरीके से किया गया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी थे।
#WATCH | PM Narendra Modi received a ceremonial welcome in Colombo during his three-day visit to Sri Lanka, which began yesterday.
PM Modi received by Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake at the Independence Square.
(Source – ANI/DD) pic.twitter.com/6voTSyacf8
— ANI (@ANI) April 5, 2025
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के दौरे के पहले दिन उन्हें स्वतंत्रता चौक पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ और तोपों की सलामी दी गई। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने प्रतिष्ठित ‘मिथ्रा विभूषण पुरस्कार’ से सम्मानित किया। यह पुरस्कार भारत और श्रीलंका के बीच अच्छे रिश्तों को बढ़ावा देने के लिए मोदी जी के योगदान को मान्यता देने के रूप में दिया गया है। यह दौरा भारत और श्रीलंका के बीच राजनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
#WATCH | PM Narendra Modi was received by Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake at Independence Square in Colombo during his three-day visit to Sri Lanka, which began yesterday.
(Source – ANI/DD) pic.twitter.com/Nsbbe4rw6d
— ANI (@ANI) April 5, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा, “यह श्रीलंका की मेरी चौथी यात्रा है, मेरी पिछली यात्रा एक संवेदनशील समय के दौरान हुई थी। उस समय, मुझे यह विश्वास था कि श्रीलंका बढ़ेगा और मजबूत होगा। आज, मैं श्रीलंका को फिर से प्रगति के पथ पर देखकर खुश हूं।” पीएम ने भारत के रुख पर जोर देते हुए कहा कि यह मुझे गर्व महसूस कराता है कि हम एक सच्चे पड़ोसी की तरह श्रीलंका के साथ खड़े हैं। चाहे वह 2019 का आतंकवादी हमला हो, कोविड महामारी हो या हालिया वित्तीय संकट हो, हम हमेशा श्रीलंका के लोगों के साथ खड़े रहे हैं। ये दौरा दोनों देशों के लिए कई मायने में काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी के श्रीलंका दौरे पर सात समझौतों को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।
#WATCH | PM Narendra Modi received a ceremonial Guard of Honour in Colombo at the Independence Square.
PM Modi is on a three-day visit to Sri Lanka, which began yesterday after he attended the BIMSTEC Summit in Bangkok.
(Source – ANI/DD) pic.twitter.com/GZaBnwhQ1l
— ANI (@ANI) April 5, 2025