राजस्थान : सुबह सुबह बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर आ रही हैं जिसमें 7 बच्चों समेत 11 की जान चली गई। ये सभी श्रद्धालु बताए जा रहे हैं। घटना आज सुबह की बताई जा रही है।घटना से इलाके में शोक का मल)
क्या है मामला
मामला राजस्थान के दौसा जिले के मनोहरपुर नेशनल हाईवे की है, जिसमें लगभग 11 लोगों की मौत हो गई है. यह दर्दनाक हादसा सैंथल थाना क्षेत्र के बापी के पास हुआ, जहां खाटूश्याम दर्शन कर लौट रही एक पिकअप और कंटेनर की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में ज्यादातर मृतक बच्चे हैं। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचकर राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं.
कैसे हुई घटना
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी ट्रक से टकरा गई है. इस हादसे में दस लोगों ने अपनी जान गंवा दी. जबकि, 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 9 की हालत गंभीर है. मरने वालों में सात बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं.
मंदिर से लौट रहे थे श्रद्धालु
खाटूश्याम दर्शन कर लौट रही पिकअप वाहन तेज गति से आ रहे कंटेनर से टकरा गई. इस जोरदार टक्कर में पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में कुल 10 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 7 बच्चे और 2 महिलाएं शामिल हैं. साथ ही, 15 लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है. घायलों में से 9 की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया है.
क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस के मुताबिक, सभी श्रद्धालु एक पिकअप पर सवार थे, जिसकी ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जबकि अन्य घायलों को दूसरे अस्पताल में इलाज जारी है. सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं. वे खाटू श्याम जी और सालासर बालाजी के दर्शन कर घर लौट रहे थे.
