RANCHI : झारखंड में शराब दुकानों (वाइन शॉप) के सेल्समैन को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. राज्य की 1529 लाइसेंसी शराब दुकानों में कार्यरत 4400 से अधिक सेल्समैन होली से पहले वेतन न मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.
रोजाना करोड़ों का राजस्व, लेकिन कर्मी वेतन से वंचित
राज्य सरकार को शराब की बिक्री से रोजाना करीब 1 करोड़ रुपये का राजस्व मिल रहा है, लेकिन इसके बावजूद सेल्समैन और कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा. सेल्समैनों ने बताया कि उनकी भर्ती नियोजनालय और उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से की गई थी, लेकिन नियुक्ति कंपनी द्वारा श्रम अधिनियम का पालन किए बिना की गई.
1529 शराब दुकानें, 1564 की थी योजना
झारखंड स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा राज्यभर में 1564 शराब दुकानें संचालित करने की योजना थी, लेकिन वर्तमान में 1529 दुकानें चल रही हैं. हर दुकान पर एक सुपरवाइजर और दो सेल्समैन तैनात हैं, जो रखरखाव, बिक्री, स्टॉक मिलान और एकाउंट्स का काम संभालते हैं.
होली पर आर्थिक तंगी से जूझ रहे कर्मचारी
त्योहार के समय वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सेल्समैनों ने श्रम कानूनों के उल्लंघन और वेतन में देरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.