SARAIKELA : सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाना क्षेत्र में रांची से टाटा आ रही बस ने बाइक सवार तीन लोगों को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पहले चांडिल अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत को देखते हुए उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घायलों में अमृत सिंह मुंडा, ठाकुर सिंह और बुधराम महतो शामिल हैं, जो बाइक से चांडिल की ओर जा रहे थे. तभी उमारटोली के पास अचानक तेज रफ्तार से आ रही बस ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. फिलहाल, तीनों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस और बाइक को जब्त कर लिया है. हादसे की जांच जारी है.
Advertisements
