Shravani Mela 2024: झारखंड के देवघर में हर साल लगने वाले श्रावणी मेला की तैयारी तेज हो गई है. यहां के प्रसिद्ध पेड़ा और चूड़ा की कीमत भी तय हो गई है….
Shravani Mela 2024: बाबानगरी देवघर में इस साल क्या भाव बिकेगा पेड़ा, प्रशासन ने तय कर दिया है. प्रशासन ने श्रावणी मेले में प्रसाद की दर निर्धारण और अन्य मुद्दों पर एसडीओ सागरी बराल की अध्यक्षता में पेड़ा-चूड़ा के व्यवसायियों के साथ बैठक की. इसमें तय हो गया कि इस साल दुकानदार किस दर से पेड़ा बेचेंगे.
मेला क्षेत्र के दुकानदारों को लेना होगा ट्रेड और फूड लाइसेंस
एसडीओ ने सभी व्यवसायियों को बताया कि मेला क्षेत्र में दुकानदारों को नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस और फूड सेफ्टी पदाधिकारी से फूड लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने व्यवसायियों को दुकान के आगे अतिक्रमण नहीं करने का निर्देश दिया गया. डीसी के निर्देश पर यह बैठक बुलायी गयी थी.
देवघर आने वाले श्रद्धालु ले जाते हैं पेड़ा और चूड़ा का प्रसाद
एसडीओ ने कहा कि देवघर आने वाले श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करने के पश्चात यहां से प्रसाद के रूप में पेड़ा-चूड़ा एवं इलायची दाना खरीदकर ले जाते हैं. ऐसे में हम सभी की जिम्मेवारी है कि श्रावणी मेला के दौरान यहां आने वाले भक्तों को गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित दर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवायी जाय.
खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का ख्याल रखने का व्यापारियों को निर्देश
एसडीओ ने सभी खुदरा व थोक व्यापारियों को निर्देश दिया कि मेले के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाये व प्रतिष्ठान के ईद-गिर्द साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाये. खाद्य सामग्रियों पर यूज्ड बाय डेट लिखा होना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें.
फूड लाइसेंस जल्द से जल्द रिन्यू कराने की सलाह
एसडीओ ने कहा कि जिनके फूड लाइसेंस की अवधि समाप्त हो गयी है, वैसे दुकानदार इसे रिन्युअल करा लें. बैठक में सहायक आयुक्त (जीएसटी) पृथ्वी लाल रॉय, डीएसओ सह पर्यटन के नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार, फुड सेफ्टी पदाधिकारी संजय कुमार सहित पेड़ा, चूड़ा व इलायची दाना के थोक व खुदरा विक्रेता संघ प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.
अधिक कीमत वसूलने पर होगी कार्रवाई
एसडीओ ने कहा कि यदि किसी थोक या खुदरा विक्रेता द्वारा श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं से पेड़ा-चूड़ा या इलायची दाना के निर्धारित दर से अधिक वसूला जाता है, तो ऐसा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी.
प्लास्टिक से बने किसी भी वस्तु का दुकान में न करें उपयोग
प्रशासन की ओर से सभी को निर्देश दिया गया कि प्लास्टिक से बने किसी भी वस्तु का प्रयोग अपने दुकानों में नहीं करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि दुकानों में व उसके आसपास डस्टबिन की व्यवस्था की जाये व साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाये.
श्रावणी मेले में प्रसादों की निर्धारित दर
800 ग्राम खोवा व 200 ग्राम चीनी वाला पेड़ा- 400 रुपये
700 ग्राम खोवा व 300 ग्राम चीनी वाला पेड़ा-370 रुपये
रायपुर चुड़ा-5400 रुपये/ क्विंटल व 60 रुपये/किलो.
वर्द्धमान चुड़ा-4600 रुपये/क्विंटल व 50 रुपये/ किलो.
इलायची दाना -80 रुपये/किलो
श्रावणी मेला कहां लगता है?
श्रावणी मेला झारखंड के देवघर शहर में लगता है. यहां भगवान भोलेनाथ का प्रसिद्ध रावणेश्वर शिवलिंग है, जिसे मनोकामना लिंग भी कहते हैं. बिहार के सुल्तानगंज में भी श्रावणी मेला लगता है, क्योंकि यहीं से उत्तरवाहिनी गंगा का जल लेकर भगवान भोलेनाथ के श्रद्धालु बाबा मंदिर देवघर पहुंचते हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी करने वाले बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करते हैं.
देवघर में श्रावणी मेला कब से लग रहा है?
झारखंड के देवघर में इस बार श्रावणी मेला 22 जुलाई से लग रहा है. हर साल यह मेला एक महीने तक चलता है. मलमास में इसकी अवधि लंबी हो जाती है.
देवघर में पेड़ा की क्या कीमत है?
देवघर में पेड़ा की कीमत प्रशासन हर साल तय करता है. इस साल सरकार ने पेड़े की कीमत 370 रुपए और 400 रुपए तय की है. 800 ग्राम खोवा और 200 ग्राम चीनी वाले पेड़ा की कीमत श्रावणी मेला 2024 में 400 रुपए होगी. वहीं, 700 ग्राम खोवा और 300 ग्राम चीनी वाले पेड़े की कीमत 370 रुपए रखने का निर्देश प्रशासन ने व्यापारियों को दिया है.