नई दिल्ली: अमेरिका से प्रत्यर्पित करके लाया जा रहा तहव्वुर राणा का प्लेन दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हो चुका है. यहां से उसे NIA हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा और पूछताछ शुरू होगी. तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर पाकिस्तान की पहली प्रतिक्रिया तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के पर पाकिस्तान की तरफ से पहला बयान आया है. पाकिस्तान ने तहव्वुर राणा से खुद को अलग किया है. पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, “तहव्वुर राणा ने पिछले दो दशकों में अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है, उसकी कनाडाई नागरिकता बहुत साफ है.
VIDEO | Delhi: Visuals from outside Air Force Station, Palam.
Tahawwur Hussain Rana, a key accused in the 2008 Mumbai terror attacks, is being brought to India from the US on a special flight.#DelhiNews
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/doPR8pOMy3
— Press Trust of India (@PTI_News) April 10, 2025
बता दें कि पाकिस्तान खुद को इसलिए अलग कर रहा है क्योंकि तहव्वुर राणा पाकिस्तानी सेना/आईएसआई का अंदरूनी सूत्र है, जो अब मुंबई 26/11 हमलों की साजिश में पाकिस्तान की प्रत्यक्ष भूमिका के बारे में खुलासा करेगा.