नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार रात राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके नेतृत्व वाले निवर्तमान केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया। राष्ट्रपति भवन कार्यालय ने प्रीतिभोज के फोटो और विवरण एक्स हैंडल पर साझा किया है।
परंपरागत इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण समेत सभी केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, डॉ. सुदेश धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी इसमें शामिल हुए।
Advertisements