भिवाडी/ मुकेश शर्मा: भिवाड़ी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेई के निर्देशानुसार एडिशनल एसपी अतुल साहू एवं वृत्त अधिकारी तथा थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि दिनांक 6 अप्रैल को परिवादी योगेश ने भिवाड़ी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी मिनी बस को विक्की दायमा वगैरा तीन जने बोलेरो से आए और छीन कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर सघनता से जांच करते हुए जल्द से जल्द मुलजिमों की पहचान कर दस्तयाब करने के निर्देश दिए गए। घटना के संबंध में सीसीटीवी कैमरा और तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से वारदात को अंजाम देने वाले विक्की दायमा, बंटी दायमा, राहुल दायमा निवासी मिलकपुर को गिरफ्तार किया गया पुलिस अनुसंधान जारी है।
Advertisements