नई दिल्ली: पानी की किल्लत और भीषण गर्मी झेल रहे दिल्ली में शुक्रवार की सुबह मूसलाधार बारिश होने की खबर है। जिससे लोगों को राहत मिली है लेकिन मूसलाधार बारिश के कारण पालम स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल -1 की छत का एक हिस्सा गिर गया। इसके चपेट में आई तीन गाड़ियां मलबे में दब गईं।इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। सूचना मिलते ही दमकल और एयरपोर्ट स्टाफ ने सभी को अस्पताल पहुंचाया । दमकल कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया था कि कई गाड़ियों को नुकसान हुआ है। वहीं मूसलाधार बारिश के कारण दिल्ली में सड़कों पर पानी भर गया है जिसके कारण ट्रैफिक जाम की समस्या हो गई है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कर जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टर्मिनल 1 से इंडिगो और स्पाइसजेट ने अपने उड़ाने अगले आदेश तक रद्द कर दी है।
दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक सुबह करीब 5ः30 बजे छत का हिस्सा गिरने की सूचना मिली। तीन गाड़ियों फौरन भेजा गया। सूचना में कहा गया था कि आईजीआई एयरपोर्ट के टी-1 की छत का कुछ हिस्सा अचानक नीचे आ गिरा।