संवाददाता / शिबू कुमार रजक : रांची : प्रशिक्षित शिक्षक संघ झारखंड का प्रतिनिधि मंडल आज प्रदेश अध्यक्ष महिपाल महतो के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार से मिला. मिलकर जल्द से जल्द झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) आयोजित करवाने की मांग की. प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम जी को बताया कि राज्य में पिछले 8 साल से जेटेट परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है।
जिससे लाखों शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त छात्र प्रभावित है. जेटेट का परीक्षा नहीं होने से शिक्षक नियुक्ति में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. राज्य में सिर्फ दो बार वर्ष 2013 और 2016 में ही जेटेट परीक्षा आयोजित हुई है।
जबकि एनसीटीई की गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक वर्ष कम से कम एक जेटेट परीक्षा का आयोजन होना चाहिए था. साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में चल रही सहायक आचार्य बहाली प्रक्रिया में व्याप्त विसंगतियों से भी महामहिम का ध्यानआकृष्ट करते हुए बताया कि कई सारे विषय (कुड़माली, पांचपरगनिया तथा उर्दू) के परीक्षा झारखंड हाइकोर्ट से रद्द कर दिए गए है. इसलिए नए सिरे से इस नियुक्ति को वापस लेते हुए सभी योग्य व्यक्तियों के अवसर की समानता के मौलिक अधिकार की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए बहाली आरंभ करने से पूर्व जेटेट परीक्षा आयोजित करते हुए फ्रेस विज्ञापन जारी करने की मांग की इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष महिपाल महतो, उपाध्यक्ष मनीष कुमार, योगेंद्र महतो शामिल हुए।
