Jharkhand High Court Recruitment: झारखंड हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
रांची। Jharkhand High Court Recruitment: झारखंड हाई कोर्ट ने इंग्लिश स्टेनोग्राफर के 399 पदों पर भर्ती निकाली है। ऐसे उम्मीदवार जिनकी दिलचस्पी इस पद में है वो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी। वहीं अंतिम तारीख 31 मार्च है। आवदेन करने के लिए Jharkhandhighcourt.nic.in पर जाएं। इस वैकेंसी की मदद से 399 पदों पर बहाली होगी।
Jharkhand High Court Recruitment : Stenographer Recruitment- आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 31 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई है। जबकि राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में अदा करने होंगे। जबकि एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
Jharkhand High Court Recruitment : Stenography Speed- 80 शब्द प्रति मिनट व 40 शब्द प्रतिमिनट अंग्रेजी में टाइपिंग
उम्मीदवारों की अंग्रेजी में शार्टहैंड लिखने की गति 80 शब्द प्रति मिनट व टाइपिंग की 40 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए।