भिवाडी/ मुकेश शर्मा : टपूकड़ा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा आज मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न स्लोगन द्वारा मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए संदेशों का दौहरान किया गया। इस दौरान विद्यालय की प्रिंसिपल नीलम यादव ने भी देश के प्रति मतदान की कीमत उपस्थित छात्राओं को समझाई और बताया कि मतदान के प्रति जागरूक रहने से एक अच्छे और कुशल राष्ट्र का निर्माण हो सकता है जबकि इसके विपरीत यदि हम जागरूक नहीं होंगे तो देश को अच्छे और समझदार लोगों के कंधे पर इसका बोझ नहीं डाल सकते। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
Advertisements