धनबाद : जिले के कतरास थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई हिंसक झड़प मामले आज 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो पक्षों से गिरफ्तार किए गए लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। धनबाद एसडीएम के आदेश पर छाताबाद, केलूडीह और आकाशकिनारी में धारा 144 अब भी लागू है। तनाव की स्थिति बरकरार है। किसी भी तरह की आशंका के मद्देनजर इस इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। यहां बाघमारा अनुमंडल की पुलिस कैंप कर रही है। घटना क्षेत्र में अग्निशमन वाहन की अब भी तैनाती है। इस इलाके में बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू नजर रखी हुई हैं। वहीं कतरास सर्किल इंस्पेक्टर पीके झा, कतरास थानेदार रणधीर सिंह कैंप किये हुए हैं।
क्या है मामला
शुक्रवार को कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद कैलूडीह खटाल में टोटो के बैटरी चार्जर की चोरी को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई । जिस टोटो से बैटरी की चोरी हुई वह छाताबाद कैलूडीह खटाल के रहने वाले जनार्दन यादव की है। जानकारी के मुताबिक जनार्दन यादव ने गुरुवार की रात टोटो लगाया। गुरुवार की रात 11.20 बजे चार युवक टोटो का बैट्री चार्जर चुरा कर ले गये। चोरी की यह घटना निकट के किराना दुकानदार परमानंद यादव के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सुबह चोरी की सूचना पर जनार्दन यादव ने सीसीटीवी कैमरे में चारों युवकों की चोरी करते हुए तस्वीर देखी, तो उसने निकट के छाताबाद काजू बागान के रहने वाले बबलू अंसारी के जेनरल स्टोर में इसकी शिकायत की और कहा कि वह आरोपित युवकों की पहचान करायें। यहीं से बात बिगड़ी जो हिंसक झड़प में तब्दील हो गयी।