जमशेदपुर : सावन के पहले सोमवारी पर शहर के शिवालयों में भक्तों के हुजूम उमड़ पड़ी बोल बम के नारों से पूरा शहर गूंज उठा. वहीं भक्तों ने स्वर्णरेखा के दोमुहानी संगम से जल लेकर मंदिर पहुच बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. महिलाएं एवं युवतियां भूखे प्यासे भगवान शिव की आराधना कर संध्या बेला में फलाहार कर अपने व्रत को तोड़ेगी कई महिलाएं 24 घंटे के उपवास रखी है. उधर ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की आराधना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. लेकिन इस बार 2 महीने का पर्व है इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है।
सावन मास के प्रथम सोमवारी के शुभ अवसर पर श्री राम सेना के द्वारा दुर्गा मंदिर, पटेलनगर, छोटा गोविंदपुर एवं श्री राम मंदिर, टेल्को में सेवा शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में सभी शिव भक्तों को निःशुल्क दुग्ध, पुष्प एवं बेलपत्र का वितरण किया गया.
संस्था के संस्थापक सोनू सिंह ने लोकतंत्र सवेरा से बातचीत के दौरान बताया की सावन की हर सोमवारी पर शिवभक्तों और माताओं और बहनों के लिए श्री राम सेना के तरफ से निशुल्क व्यवस्था का आयोजन किया जाएगा. और साथ ही हमारी कमिटी के तरफ से यह भी ध्यान रखा जाएगा की किसी भी भक्त को किसी भी तरह का कोई दिक्कत नहीं हो।
इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से संस्था के मुख्य संरक्षक सह वरिष्ठ समाजसेवी दिग्विजय सिंह, संस्थापक सह राष्ट्रीय प्रमुख सोनू सिंह, अध्यक्ष धीरज प्रताप सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पप्पू मिश्रा, प्रवक्ता अक्षय मिश्रा, संयुक्त महामंत्री जीतू सिंह, बमभोला सिंह, अभय प्रताप सिंह, कल्याण माल, टीपू मिश्रा, वरुण गिरी, विद्या गिरी, सुमित, प्रताप, रावण, विश्वकर्मा यादव, भरत सिंह, अश्विनी, विनय, संजय, करन आदि का विशेष योगदान रहा।