चाकुलिया : चाकुलिया के देवी रानी लॉज परिसर में मंगलवार को भाजपा नेता सह समाजसेवी देवी शंकर दत्ता उर्फ काबू दत्ता ने चाकुलिया प्रखंड के हाथी प्रभावित 22 गांव के ग्रामीणों के बीच टॉर्च और पटाखों का वितरण किया. हाथी प्रभावित इन गांवों में प्रत्येक गांव में पांच टॉर्च और पांच पैकेट पटाखे दिए गए. मौके पर देवी शंकर दत्ता ने कहा कि हाथियों के उपद्रव से ग्रामीण त्रस्त हैं. हाथी जान और माल का भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. वन विभाग ग्रामीणों को हाथियों से सुरक्षा दिलाने में नाकाम साबित हुआ है।
ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए उन्होंने हाथी प्रभावित 22 गांवों में टॉर्च और पटाखे उपलब्ध कराए हैं. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में पुरुष और महिला किसानों तथा मजदूरों के लिए छतरी उपलब्ध कराएंगे. इसकी शुरुआत बुधवार को बहरागोड़ा से होगी. बहरागोड़ा प्रखंड में 400, चाकुलिया में 250 और गुड़ाबांदा में 100 छतरी वितरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सर्वाधिक हाथी प्रभावित 10 गांवों में हैलोजन उपलब्ध कराएंगे पौधारोपण के लिए ग्रामीणों को फलदार और छायादार पेड़ों के पौधे उपलब्ध कराएंगे।
इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, मनोरंजन महतो, रामजीत बास्के, डॉ अर्जुन टुडू, चंद्र मोहन मांडी समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
Advertisements