बहरागोड़ा : भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा बहरागोड़ा बिधानसभा के नॉउडोंका, मानुषमुड़िया, पांचरुलिया, बेंदा, बहरागोड़ा व चाकुलिया बाजार आदि गॉव में धूमधाम से मनाई गई। सबसे पहले प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा का भव्य श्रृंगार किया गया. पुजारी शंकर प्रसाद कर व निनी दास के द्वारा प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा को विधिवत स्नान, तर्पण, चंदन आदि लेपन के साथ तीनों विग्रह मूर्ति को सेकड़ो भक्तो के बीच रथ पर लाया गया।
बताया गया की पांचरुलिया गॉव में रथ खींच कर आधे रास्ते तक ही लाया जाता है तथा बाकी के आधा रास्ता कल रथ को बिबेकनन्द सतपति के घर मौसीबाड़ी तक लाया जाता है। रथ के सामने स्थानीय कीर्तन मंडली ने कीर्तन किये. मौके पर चॉकलेट, बिस्कुट मिठाइयां पापड़ आदि बांटा गया। महिलाओं ने शंख घंटा बजाकर रथ खींचने वाले भक्तों को उत्साहित किये।
रथ के दिन रथ खिंचने के लिये संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉक्टर संजय गिरी शामिल होकर क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना किया। मौके पर अश्विनी साधु, बारिन दे, पिन्टू चंद, शांतिप साधु, चंडी चरण साधु, रिंकू बेरा, मृत्युंजय गिरी, शेखर माइती, बिशाल कुमार, पीताम्बर गीरि, गुरपित सिंह, मोनोज महापात्रा आदि उपस्थित थे।