बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया गांव में बीते दिनों जमशेदपुर सांसद बिद्युत बरण महतो की सौजन्य से सांसद निधि से हरि मंडप शिलान्यास किया गया था। जो बन कर तैयार हो गई है।इसी हरि मंडप पर 24 प्रहर अखंड हरि नाम संकीर्तन की आयोजन किया जा रहा है। जो कि आज गंधादिवस शुभ मुहूर्त में सांसद बिद्युत बरण महतो उपास्थित होने वाले थे,लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के चलते उन्होने समारोह में उपस्थित नहीं हो पा सके। उनके अनुपस्थिति में मानुषमुड़िया के भवानी शंकर गोस्वामी ने गंधादिवस शुभ मुहूर्त फीता काट कर उदघाटन किया.
मौके पर प्रबीर भोल,सुजल कुमार भोल, तापस भोल, पशुपति भोल, शिवशंकर भोल, पिंटू चंद, बुंबा दे, निशित बंद स्वपन बंद राधेश्याम भोल, कालू भोल आदि मौजूद था।
Advertisements