बहरागोड़ा : जय प्रकाश नारायण भवन में आज पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी के नेतृत्व में रोजगार मेले का सफल आयोजन किया गया। यह पहली बार है जब बहरागोड़ा विधानसभा में ऐसा रोजगार मेला आयोजित हुआ, जिसमें 600 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया और 137 युवाओं को स्थानीय कंपनियों में नौकरी के लिए चुना गया।इनमें से 25 युवाओं को मौके पर ही जॉइनिंग लेटर सौंपे गए। प्रतिभागियों में महिलाएं भी भारी संख्या में मौजूद रहीं।
इस मेले में 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, मैट्रिक, नॉन-मैट्रिक, और इंजीनियरिंग योग्यताएं रखने वाले युवा शामिल हुए। रोजगार के अवसरों में वेल्डर, फिटर, गैस कटर, ग्राइंडर, मशीन ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, बीपीओ, और कुक जैसी नौकरियां उपलब्ध थीं।
कई प्रमुख कंपनियों ने इस मेले में भाग लिया और युवाओं को साक्षात्कार के माध्यम से नौकरियों के लिए चुना।
कुणाल षड़ंगी ने इस मौके पर कहा, “मेरा उद्देश्य है कि बहरागोड़ा विधानसभा के युवाओं को रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में न जाना पड़े। हम यहां ऐसे अवसर पैदा करेंगे, जिससे युवा अपने घर के पास ही आत्मनिर्भर बन सकें।” उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में और भी रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा, ताकि हर युवा को उसकी योग्यता के अनुसार नौकरी मिल सके और वह क्षेत्र के विकास में योगदान दे सके।
कुणाल षड़ंगी ने यह भी बताया कि, “कोविड काल के दौरान, जब बहरागोड़ा के युवा मुझे कॉल करके घर वापसी के लिए मदद मांगते थे, तभी मुझे यह एहसास हुआ कि बहरागोड़ा के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। समस्या यह है कि उन्हें सही समय पर रोजगार के अवसर नहीं मिल पा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने यह सुनिश्चित किया कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा किए जाएं, ताकि युवाओं को बाहर न जाना पड़े और वे अपने ही क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकें।”
कैंप को सफल बनाने मे तपन ओझा, दीपक बारीक, सुदीप पटनायक, बुबलु पात्रो, राज पंडा, आकाश साधु, कुमारेश गिरी, अनूप रावत, मानश, जयंतो ओझा, संतोष कुइला, चंदन पात्र, पिनाक पात्र समेत कई युवा साथी का अहम योगदान रहा।