बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखण्ड के मौदा निवासी सुमन नायक का एक दुर्घटना में दाहिने पैर की घुटने का लिगामेंट टूट गया था जिसे वह ठीक से चल नहीं पा रहा था. ओडिशा के हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उसे आपरेशन की सलाह दी थी जिसकी खर्च लगभग 1,40,000 रूपये होने की बात कही गई थी। इतनी बड़ी रकम जुगाड़ कर पाना गरीब सुमन के परिजनों के लिए असंभव था। तब उनके परिजनों ने मौदा निवासी श्री रविंद्र नायक के जरिये भाजपा नेता कुमार गौरव पुष्टि से संपर्क किया और सुमन के घुटने का ऑपरेशन कराने के लिए गुहार लगाई थी।
गौरव पुष्टि ने जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो से मुलाकात कर सुमन की घुटने का ऑपरेशन कराने के लिए आग्रह किया था. सांसद ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए जमशेदपुर के डिमना स्थित साकेत अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था कराई थी पर कुछ विशेष करणों की वजह से वहाँ सुमन का ऑपरेशन हो ना सका। फिर सांसद श्री महतो ने रांची के रिम्स अस्पताल के प्रबंधन से बात कर सुमन की ऑपरेशन की इंतजाम किया।
सांसद महतो के निर्देश पर गौरव पुष्टि ने रविंद्र नायक के साथ पिछले दिनों सुमन को लेकर रिम्स अस्पताल में एडमिशन कराया था. हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जांचोपरांत विगत शुक्रवार को सुमन के घुटने का ऑपरेशन कर लिगामेंट का उपचार किया जो सफल रहा डॉक्टरों ने कहा सुमन बिना तकलीफ के पहले की तरह चलने फिरने लगेगा।