बहरागोड़ा : प्रखंड के पाथरी ग्राम पंचायत निवासी प्रतिमा दास का हाल ही में निधन हो गया। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने के कारण उनके घर में अब कोई कमाने वाला नहीं बचा है, जिससे परिवार गहरे संकट में है।
इस दुखद समय में पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने उनके परिवार से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने प्रतिमा दास के पुत्र-बधू सरला दास को न केवल सांत्वना दी बल्कि आर्थिक सहायता भी प्रदान की। साथ ही कुणाल षड़ंगी ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी हर संभव मदद की जाएगी, जिससे परिवार को इस कठिन समय में कुछ राहत मिल सके।
मौके पर अंबु घोष, शशांक बेड़ा, प्रवीर गिरी, माणिक दास, और लक्ष्मी मैती सहित कई ग्रामीण भी उपस्थित थे।
Advertisements