बहरागोड़ा : विगत दिनों बहरागोड़ा प्रखंड के ब्राह्मणकुंडी पंचायत अंतर्गत गोहलामुड़ा ग्राम निवासी श्री भगीरथ मोनी के घर में आग लगने से काफी नुकसान हो गया था। घर में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए थे। इसकी सूचना पाकर पीड़ित परिवार के घर जाकर पूरी घटना की जानकारी ली एवं पीड़ित परिवार को तिरपाल,पहनने की कुछ कपड़ा,राशन तथा नगद राशि देकर तत्काल सहायता किया। उन्हें यह भी आश्वस्त किया कि जरूरत पड़ने पर आगे भी हर संभव मदद करेंगे।
मौके पर भाजपा पूर्व बड़शोल मंडल अध्यक्ष रघुनाथ दास,भाजपा नेता चुन्नू महाली,गौरी शंकर दास,पूर्व मुखिया निर्मल मुर्मू सहित देवतुल्य ग्रामवासी उपस्थित थे।
Advertisements