बोकारो : बोकारो में जंगल के पेड़ कटाई को लेकर दो गुट आपस में ही भीड़ जाए । तू तू मैं मैं होते होते रणभूमि में तब्दील हो गया और खूब चले लाठी डंडे । बोकारो के पूर्व मंत्री के भतीजे एवं बेरमो प्रमुख के पति के समर्थकों के बीच वन(जंगल)कटाई को लेकर दोनों पक्षों में हिंसक झड़प खूब चली लाठियां।
एक पक्ष जंगल का समर्थन कर रहा है, तो दूसरा पक्ष विरोध में हैं। सीसीएल के कारो परियोजना से सटे जंगल को कारो प्रबंधनों द्वारा काटा जा रहा है। यह काम आउटसोर्सिंग कंपनी को दिया गया है। जिसका विरोध पूर्व मंत्री स्वर्गीय लालचंद महतो का भतीजा एवं विस्थापित नेता वतन महतो कि अगुवाई में किया जा रहा है।
वहीं दूसरा पक्ष बेरमो प्रमुख सह भाजपा नेत्री गिरजा देवी के पति जितेंद्र महतो द्वारा जंगल कटाई का काम किया जा रहा हैं। इस मामले में सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरूष हथियार के साथ एक दूसरे पर टूट पड़े। वहीं प्रशासन इस मामले में मुकदर्शक बना रहा।
