BOKARO : बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) में विस्थापित अप्रेंटिस संघ के आंदोलन के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। डीसी विजया जाधव ने बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) हरी मोहन झा को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।
देर रात डीसी ने की बैठक : घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसी ने देर रात उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इसमें एसपी मनोज स्वर्गियारी, बीएसएल के ईडी और सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
नए प्रशिक्षुओं को कोचिंग की सुविधा : प्रशासन ने विस्थापितों की सभी मांगें मान ली हैं। ट्रेनिंग पूरी कर चुके अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं के लिए 21 दिन में पद बनाए जाएंगे। तीन महीने के भीतर उनकी नियुक्ति की जाएगी। नए प्रशिक्षुओं को कोचिंग की सुविधा भी मिलेगी।
मृतक के एक परिजन को नौकरी : वहीं, मृतक प्रेम कुमार महतो के परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। उनके एक परिजन को नौकरी भी मिलेगी। झड़प में घायल लोगों का बीजीएच में मुफ्त इलाज होगा। उन्हें 10 हजार रुपए का मुआवजा भी दिया जाएगा। विस्थापितों की अन्य मांगों पर हर महीने की 15 तारीख को बैठक होगी। इसमें जिला नियोजन पदाधिकारी और अपर समाहर्ता मौजूद रहेंगे। डीसी ने अधिकारियों को इन निर्णयों के अनुपालन की निगरानी का निर्देश दिया है।
विधि-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील : प्रशासन ने जिलेवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। डीसी और एसपी ने कहा है कि लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाएं और विधि-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।