तिजारा / मुकेश कुमार शर्मा : तिजारा ब्लॉक के एकमात्र सीबीएसई से संबंधित गुणवत्ता केंद्र के रूप में कार्यरत, अंग्रेजी माध्यम के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल हिंगवाहेड़ा के चार विद्यार्थियों ने जेईई मेंस में 90% से अधिक अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रधानाचार्य रतन लाल सुथार ने बताया कि दिनांक 12 फरवरी 2025 को घोषित जी मैंस परीक्षा परिणाम में विद्यालय के चार विद्यार्थियों मनीष यादव ने 96.85%, कीर्ति यादव ने 93.85%, यशिका ने 93.52% एवं नैतिक वाष्र्णेय ने 91.75% अंक प्राप्त कर एक बार पुनः मॉडल स्कूल हिंगवाहेड़ा का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रतन लाल सुथार ने सभी विषय अध्यापकों एवं स्टाफ को बधाई देते हुए सभी ग्रामीण एवं ब्लॉक निवासियों से आग्रह किया है कि वह सत्र 2025 /26 में अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु अधिक से अधिक संख्या में मॉडल स्कूल में आवेदन भरवाए।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)