टपूकड़ा/ मुकेश कुमार शर्मा : क्षेत्र के क्रिश सिटी सोसायटी मे नवनिर्मित मंदिर हरिमंदिर में बुधवार प्रात:विधि विधान से मूर्तीयों की को प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई. प्रात:पंच कुण्डीय हवन-यज्ञ के बाद मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ। मंदिर कमेटी अध्यक्ष रमेश गर्ग ने बताया 21 जनवरी सुबह 8.15 बजे कलश यात्रा के साथ मूर्तियों का नगर भ्रमण करवाया गया जिसके बाद 9.15 बजे रामायण पाठ प्रारम्भ किया गया। 21जनवरी की शाम 6.15 बजे मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया। 22 जनवरी की सुबह रामायण पाठ समापन के बाद 8.15 बजे हवन व 11.15 बजे विधि विधान से मंत्रोचार के साथ मूर्तीयों की प्राण प्रतिष्ठा कराई गईं. सर्वप्रथम सोसायटी डायरेक्टर एस के सिँहल, अजय गर्ग व रमेश गर्ग व टोनी द्वारा गणपति की प्रतिमा की स्थापना की ततपश्चात् दुर्गा माता, राम दरबार, हनुमान व शिव परिवार की स्थापना की दोपहर 12.15 बजे प्रशाद वितरण किया गया. साम को मंदिर पर 2100 दीपक प्रजवलित किये गए।इस अवसर पर डॉ दिनेश नरूला, प्रधानाध्यापक सोमद्त, पवन गुप्ता, नवीन तायल सहित बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Advertisements