UTTAR PRADESH : यूपी के बरेली जिले में प्रेम कहानी की एक उलक्षन भरी कहानी सामने आई है। यहां एक प्रेमी जोड़े ने एक—दूसरे के प्रेम पड़के पहले प्रेम विवाह किया इसके बाद सात जन्मों का साथ निभाने का वादा करके सुखी जीवन जीने लगे। इसके दो बाद अचानक क्या हुआ कि दोनों में खटपट होने लगी, फिर प्यार भरी जिंदगी में अचानक बहस और झगड़े होने लगे फिर महिला ने पति पर सात एफआईआर दर्ज करा दी, जिससे मुक्ति पाने के लिए अभी तक वह कोर्ट के चक्कर काट रहा है।
अंतरजातीय प्रेम विवाह करने वाले मनमोहन सिंह ने पत्नी से तलाक मांगा तो पत्नी ने उस पर सात केस दर्ज करा दिए। इनमें से दो केस में पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी, दो में वह कोर्ट से दोषमुक्त हो गए। मगर तीन मामले अब भी बाकी हैं। उन्होंने एसएसपी से शिकायत करके मदद की गुहार लगाई है।
पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार…
बरेली के इज्जतनगर की कृष्णानगर कॉलोनी में रहने वाले मनमोहन सिंह ने बताया कि वह एक लोन कंपनी में मैनेजर हैं। 30 जून 2014 में उन्होंने दूसरी जाति की युवती से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। कुछ दिन बाद ही दोनों में अनबन शुरू हो गई। उन्होंने उससे तलाक मांगा तो उसने जुलाई 2016 में थाना प्रेमनगर में उनके खिलाफ दहेज की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
फिर एक और रिपोर्ट 16 मई 2018 को थाना इज्जतनगर में लिखावा दी। मनमोहन के मुताबिक नवंबर 2018 में शाहजहांपुर के थानाबंडा और फिर नवंबर 2018 में थाना प्रेमनगर में एक और रिपोर्ट दर्ज हुई। अप्रैल 2019 में बारादरी, अप्रैल 2022 और मई 2022 में इज्जतनगर थाने में मामले दर्ज कराए गए। इनमें दो मामलों में कोर्ट उन्हें दोषमुक्त कर चुका है।दो मामलों में पुलिस फाइनल रिपोर्ट लगा चुकी है। अभी दो मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। एक में विवेचना चल रही है। एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।